दोस्तों आपके लिए सबसे बेहतरीन पति – पत्नी Husband Wife Jokes in Hindi में बता रहें हैं। जरा इन Jokes को पढ़िए तो सही आपका हंसी से ठिकाना न रह जाएगा। पति – पत्नी की नोकझोक वाले jokes in Hindi में पेश कर रहें हैं आपको इन jokes को पढ़कर हंसी आ जाएगी।
तो शुरू करते हैं हसने की प्रक्रिया :
पति पत्नी (Husband – Wife) Jokes in hindi :
पति – पत्नी की नोकझोक का पहला joke पढ़ो तो सही :
पत्नी अपने पति से – आप तो बहुत ही ज्यादा भोले हो। आपको तो हर कोई ही बेवकूफ बना सकता है।
तो पति बोलता है – सबसे पहले शुरुआत तो तेरे बाप ने ही की थी।
अब जरा पत्नी के भोलेपन की हद तो देखिये :
पत्नी – भई मैं तुमसे कब से पूछ रहीं हूँ की आपके जीवन में सबसे बड़ी समस्या क्या है ? कब से मुझे ही देखे जा रहे हो कुछ बताते क्यों नहीं बता भी दो न।
रोमांटिक पति पत्नी joke :
पति कहता है – तुम तो बहुत ही प्यारी हो मेरी रानी।
पत्नी – धन्यवाद।
पति दोबारा – तुम तो बिलकुल राजकुमारी की तरह दिखती हो।
पत्नी – थैंक यू सो मच , और बताओ क्या कर रहे हो ?
पति – मज़ाक
पति पत्नी दोनों एक पार्टी में
पत्नी – तुम उस आदमी को देख रहे हो , जो दारू पी के नाच रहा है , मैंने उसे आठ साल पहले रिजेक्ट कर दिया था।
पति – लो बताओ, अभी तक यह बंदा जश्न मना रहा है।

पति अपनी पत्नी को मेसैज करता है , देखो आखिरी पेग चल रहा है , आधे कर घंटे में घर पहुंच जाऊंगा। अगर नहीं पहुंचा तो इसी मैसेज को दोबारा पढ़ लेना !
अब तो पत्नी थोड़ा रोमांटिक मूड में पति को कहती है – की जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े सुंदर नामों से बुलाते थे जैसे रसमलाई , मेरी रबड़ी , लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते ?
तो पति का जवाब – दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी। ….
पत्नी – सुनो जी डॉक्टर ने मुझे एक महीने आराम के लिए अमेरिका या पेरिस जाने को कहा है , तो हम कहा जाएंगे।
पति – दूसरे डॉक्टर के पास
पत्नी – अजी सुनते हो आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है , उसे रोकते क्यों नहीं।
पति – क्यों रोकू , उस दुष्ट ने मुझे रोका था क्या जरा बताओ ?
पत्नी – अजी सुनते हो ? ऊपर से जरा बैग उतार दो मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है।
पति – तो जुबान से try कर ले।
अब तो भाई पति ICU में है। जरा बचके रहो आप भी।
शादीशुदा जिंदगी तो कश्मीर की तरह है , खूबसूरत तो बहुत है पर आतंक भी बहुत है।
पति – पत्नी (Husband – Wife) Jokes In Hindi
पति ने पत्नी से कहा जरा पिछले महीने का हिसाब तो बताओ। पत्नी ने हिसाब लिखना चालू कर दिया। और बीच – बीच में लिखने लगी।
100 भo जाo कीo गेo
500 भo जाo कीo गेo
2000 भo जाo कीo गेo
1000 भo जाo कीo गेo
पति ने पूछा ये भo जाo कीo गेo क्या है भई ?
पत्नी – भगवान जाने किधर गए।
पत्नी पति से – मेरी शराफत तो देखो मेने आपको देखे बगैर ही आपसे शादी कर ली।
पति – और मेरी शराफत तो देखो मैंने देख कर भी इंकार नहीं किया।

पत्नी – पूरा दिन क्रिकेट , क्रिकेट , क्रिकेट …….
मैं घर जा रही हूँ ……..
पति (कमेंट्री के अंदाज में ) – पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल !
पति अपनी नाराज़ पत्नी को रोज बार – बार फ़ोन करता है।
सासु जी – कितनी बार कहा है वो अब तुम्हारे घर नहीं आएगी ! फिर क्यों रोज – रोज फ़ोन करते रहते हो ?
जमाई – सुन कर बहुत अच्छा लगता है। ……
Husband Wife हाथ पकड़ कर बाजार में घूम रहे थे , उन्हें देखकर दोस्त बोला – इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत।
husband – ओये भाई कैसी मोहब्बत … …., हाथ छोड़ते ही दुकान में घुस जाती है।
पति – पत्नी Jokes In Hindi :
लड़की ने घबराकर मायके फ़ोन किया।
लड़की – माँ मेरी रात को ना उनसे लड़ाई हो गई
माँ – कोई बात नहीं बेटी , पति – पत्नी के बीच तो लड़ाई होती ही रहती है।
लड़की – अरे , वो सब तो ठीक है , ये बताओ के लाश का क्या करना है ?
पत्नी – पति से – तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करूंगी , ज्यादा समझदारी दिखाई तो फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से , उसके बाद भी नहीं मानोगे तो आप का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है ध्यान रहे। ………
पति – आजकल न तुम शराब पिने से रोकती हो , न ही सिगरेट पिने से , क्या हो गया सब शिकायतें एक दम से खत्म। वाह जी वाह
पत्नी – नहीं जी , LIC वाला पिछले परसों ही इन सब के फायदे बता कर गया है। ……
बेकार ही कहते हैं सब लोग की पत्नियां अपनी गलती कभी नहीं मानती।
मेरी वाली तो रोज मानती है। … गलती हो गयी तुमसे शादी करके !

सुबह – सुबह पत्नी ने पति से कहा की मुझे जल्दी से अख़बार दो
पति – तुम भी पुराने ख्यालातों की हो , दुनिया कहाँ से कहाँ पहुंच गयी है और तुम अभी भी अख़बार मांग रही हो , ये लो मेरा लैपटॉप।
पत्नी ने लैपटॉप लिया और झट से कॉकरोच मार दिया।
अब पति सीधा ICU में पहुंच गया है।
शिक्षा – पत्नी जो मांगे दे दो वरना, आपको पता तो चल ही गया।
पत्नी – अरे प्यास लगी है कम से कम पानी तो पीला दो।
कंजूस पति – कहो तो मैं समोसे और गुलाब जामुन ले आऊं।
पत्नी – अरे तुम कितने अच्छे हो , यह सुनकर तो मेरे मुंह में पानी आ गया।
कंजूस पति – बस तो अब इसी से अपनी प्यास बुझा लो। …..
Husband – Wife Jokes In Hindi :
पत्नी – मेरे पुराने कपड़े डोनेट कर दूँ क्या ?
पति – फ़ेंक दे , क्या डोनेट करने ?
पत्नी – नहीं जी , दुनिया में बहुत से गरीब भूखी , प्यासी औरतें हैं बेचारी कोई पहन ही लेगी।
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको होंगे वो भूखी , प्यासी थोड़ी न होगी।
पार्टी में मॉडर्न लड़की से हंस – हंस के बात कर रहे पति के पास पत्नी जाकर बोली चलिए घर चलकर मैं आपकी चोट पर मलहम लगा देती हूँ।
पति – पर मुझे चोट कहाँ लगी है ?
पत्नी – अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं ?
पत्नी – कैसी लग रही हूँ आज मैं ?
पति – अच्छी लग रही हो।
पत्नी – एक सेर तो सुनाओ न मेरे लिए
पति (सेर कहते हुआ) – ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी इस पर लग जाती है मेरी तनख्वा सारी।

पति ने ऑफिस में बैठे – बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया ” पंछी बनु उड़ता फिर मस्त गगन में”
तभी पत्नी का कमेंट आ गया ” धरती छूते ही सब्जी ले आना भवन में वरना एक भी बाल नहीं बचेगा तुम्हारे चमन में ”
पति – पत्नी चुटकुले हिंदी में कैसे लग रहे हैं दोस्तों : पढ़ते रहिये मुस्कुराते रहिये :
पत्नी – पहले मेरा फिगर कोका – कोला की बोतल की तरह था।
पति – वो तो अभी भी है !
पत्नी (खुश होकर) – ”सच”?
पति – हाँ , पहले 250 ML की थी तो अब 2 लीटर की हो। ……
पति – पत्नी के बीच शायरी भी हो जाये :
बीवी को अपनी पलकों पर बिठा लो , देकर खुशियां सारे गम चुरा लो ,
प्यार ऐसा करो की सब देखते रह जाएँ , और। ……”पड़ोसन भी आकर कहे ‘मुझे भी अपनी बीवी बना लो ”
पति विस्की का एक गिलास बनाता और पत्नी से कहता है लो पी लो इसे।
पत्नी ने विस्की का गिलास उठाया और एक पेग मार लिया और बोली छी कितनी कड़वी है ये।
पति – और क्या तुझे लगता है मैं मज़े करता हूँ , जिंदगी के कड़वे घुट पी रहा हूँ।
कुछ और पति – पत्नी (Husband – wife) के jokes in Hindi में पढ़ लो भाई और खुश हो जाओ :
पति – अरे भई ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी – हमारे यहां भैंस का दूध आता है , नागिन का नहीं। ….
कर्मचारी : साहब आप अपने ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों काम पर रखते हो ?
साहब : क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
पत्नी – अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतनी दुःखी न होती जितनी तुम्हारे साथ रहकर हो गई हूँ।
पति – पगली !! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है।
शाम को पति के घर आते ही , पत्नी ने किच – किच शुरू कर दी।
परेशान पति – अरे यार दिनभर का थका – हारा आया हूँ , पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी – मैं भी तो दिनभर अकेली थी , तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूँ।
पत्नी मायके से फ़ोन करती है और पति को कहती है – अपना ध्यान रखना जी , सुना है डेंगू फैल रहा है।
पति – मेरा सारा का सारा खून तो तू पी गयी है , मछर क्या ” रक्तदान” करने आएगा ??
करण (अपने दोस्त नीरज से): तुम्हारी आँख क्यों सूजी है ?
नीरज : कल मैं अपनी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था।
करण : तो इसका आंख सूजने से क्या लेना – देना है ?
नीरज : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने ”हैप्पी बर्थडे समस्या” लिख दिया। बस उसी का नतीजा है।
husband wife jokes in hindi :
पत्नी मायके से घर वापिस आयी … …? पति दरवाजा खोलते ही जोर – जोर से हसने लग पड़ा।
पत्नी – इतने जोर से क्यों हंस रहे हो ?
पति – गुरूजी ने एक बात कही थी की जब कोई भी मुसीबत सामने आये तो उसका सामना हँसते हुए करना चाहिए।
जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवर टाइम करते हैं , क्या वो सबसे मेहनती हैं ??? नहीं , नहीं दोस्तों या तो वो बीवी से तंग है या वो ऑफिस में किसी के संग है। …..
पति – पत्नी के बीच जोरदार लड़ाई हो गयी। ….
पत्नी बाज़ार जाकर जहर ले आयी और उसे खा लिया ….
पति गुस्से से बोला – सौ बार कह चूका हूँ जो कोई भी चीज़ खरीदनी है देख कर खरीदा करो …
अब देखो खाया भी और काम भी नहीं हुआ।
आजकल घर पर बीवी बात – बात पर GST बोलने लग गयी है।
घर पर कितनी भी बहस हो जाये वह GST बोल कर बात खत्म कर देती है।
इससे मुझे भी खुशी हुई की इतना बोलकर ही मामला निपट जाता है। पर फिर एक दिन मैंने उससे पूछ लिया की यह GST – GST बोलती रहती हो इसका मतलब तो बता दो।
पर जब उसने मतलब बताया मैंने अपना सर पकड़ लिया … मतलब तो सुन लो यारों
G – गलती S – सिर्फ T – तुम्हारी
पति – पत्नी (Husband – Wife) Jokes in Hindi में पढ़ते रहिये और मुस्कुराते रहिये :
बीवी बादाम खा रही थी तभी पति ने बोला – मुझे भी taste करा दो भई
बीवी ने भी एक बादाम दे दिया
पति – बस एक ही ?
पत्नी हाँ , बाकि सबका भी ऐसा ही taste है।
कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पूछा गया की ” आपकी नजर में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है ?”
कसम से मैंने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नहीं बताया क्यूंकि शाम को घर भी जाना था भाई
Husband – Wife Jokes In Hindi में कैसे लग रहें हैं :
भोलेनाथ : मांगो वत्श क्या ख्वाइश है तुम्हारी ?
भक्त : बस भोलेबाबा , मुझे पत्नी के लड़ने की शक्ति , हिम्मत और बुद्धि दे दो प्रभु !!
भोलेनाथ : अरे इसको एक तरफ बिठाओ शायद इसने भांग पी रखी है।
गणेश जी की दो पत्नियां – रिद्धि और सिद्धि और इंसान की एक ही है और वो भी जिद्दी
पत्नी पति से : अजी सुन रहे हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ?
पति : लोग तुम्हे देखकर डर ही जाते।
पत्नी : पर ऐसा क्यों ?
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है ….. !
अरे 3 दिन से लौकी की सब्जी बनाकर ही खिला रही हो , अब तो मैं अगले 1 महीना लौकी नहीं खाऊंगा …..!!!
पत्नी – “यही बात बियर के लिए क्यों नहीं बोलते “
पति : अरे कल भी लौकी ही बना देना !!!!
Husband दूध पीकर : छिः यह कैसा दूध है भई ?
Wife : वो न केसर खत्म हो गया था जी , तो मैंने आपकी जेब से ‘ विमल पान मसाला ‘ डाल दिया।
अरे ऐसा क्यों किया ?
पत्नी : क्यूंकि इसके दाने – दाने में है केसर का दम। …….
अरे कल रात मैं शादी में गया ….
वहां , जैसे ही DJ ने यह गाना बजाया …. “जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराये “
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!!
मजेदार पति पत्नी (Husband – Wife) के jokes in Hindi में पढ़ते रहिए , आज तो आप खुश हो जाओ , ऐसे तो नहीं होते होंगे।
पति : पानी पिलाओ , पत्नी पानी लेने चली गयी , और जब आई तब तक पति सो गया
पत्नी सारी रात पानी का गिलास लेके खड़ी रही ….
सुबह जब पति सो कर उठा तो उसे देख बहुत खुश हुआ , और बोला , मांगो क्या मांगना चाहती हो ?
पत्नी : बस अब तलाक़ ही दे दे कमीने !!!!
पत्नी पति से : मेरी समझ में नहीं आता की मुझे बहुत साल हो गए करवाचौथ का व्रत रखे हुए , फिर तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे हो !!!
पति : मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी : मुझे तुमने बेवकूफ समझ रखा है क्या ? सच सच बताओ कौन है वो जो तुम्हारे लिए व्रत रखती है।
पति (मजाक में ) : रेखा
बस यह सुनके पति का क्या हाल होता है तुम समझ ही लो ….