नमस्कार दोस्तों , कैसे हो आप ? आशा करते हैं ठीक ही होंगे। अगर आप इस पोस्ट पर आएं है तो लगता है आपको भी हमारी तरह गेम्स खेलने का शौक है। अरे क्यों नहीं आजकल तो इतनी धांसू -धांसू गेम मार्किट में आ गई हैं की ऐसा लगता है जैसे की असली दुनिया में खेल रहे हो।
बहुत सी गेम मार्किट में होने से कभी – कभी यह पता न चलता की सबसे अच्छा गेम कौन सा है। कभी कोई गेम डाउनलोड करते हैं तो कभी कोई। बस गेम को डाउनलोड करते करते नेट भी खत्म हो जाता है और आखिर में डाउनलोड की गयी गेम पसंद भी नहीं आती।
यह सब आपके साथ भी होता है और हमारे साथ भी। पर फिर हमने कुछ अच्छी सी गेम की लिस्ट बनाई जो हमें खेलने में ठीक लगी और खेलने में मजा भी आया। फिर हमने सोचा की हमारी तरह ऐसी दुविधा तो बहुत से लोगों को होगी, क्यों न उनके साथ भी इन गेम्स को share किया जाए और उन्हें भी ज्यादा ढूंढ़ना न पड़े की सबसे अच्छा गेम कौन सा है।
और दोस्तों एक बात यह भी है की 2020 में बहुत कुछ बुरा हुआ , कोरोना , चीन से सीमा पर विवाद , और भी बहुत कुछ। यह साल किसी के लिए अच्छा नहीं गया।
अब बात गेम्स इंडस्ट्री में देख लो , भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम PubG भी बैन कर दिया गया। वैसे तो कोई पता नहीं जब आप यह पोस्ट पड़ रहे होंगे , क्या पता PubG से बैन भी हट जाए। कोई पता नहीं , अगर हट जाए तो आप खेल लेना क्यूंकि यह गेम हमारे लिस्ट में टॉप पर थी।
तो दोस्तों हम आपको PubG के अलावा और कुछ बेहतर गेम आपको बताएंगे जिन्हें खेल कर आप अपना टाइम अच्छे से व्यतीत कर सकते हो।
तो जानते हैं सबसे अच्छा गेम कौन सा है ?
1.Call Of Duty (कॉल ऑफ़ ड्यूटी) :

दोस्तों अगर आपने PubG गेम खेला होगा तो आपको इस गेम के बारे में जरूर पता होगा। दोस्तों जैसे – जैसे PubG गेम का ट्रेंड पूरी दुनिया बढ़ता गया उसको देखकर बड़ी – बड़ी गेम बनाने वाली कंपनियां यह देखने लगी की हमे भी कुछ इस तरह की गेम लांच करनी चाहिए जो PubG को टक्कर दे सके। फिर Call Of Duty लॉन्च की गई , वैसे आपको बता दे कॉल ऑफ़ ड्यूटी एक पुरानी गेम है पर यह गेम सिर्फ कंप्यूटर पर ही खेली जाती थी इस गेम का मोबाइल वर्जन नहीं था।
बाद में इस गेम का मोबाइल वर्जन लॉन्च किया गया। वैसे तो यह PubG जैसे ही concept पर ही आधारित है पर इसमें खेलने का कुछ और ही मज़ा है। हाँ हम यह जरूर मानते हैं की PubG की तरह उतनी आकर्षक भी नहीं है , पर इस गेम में आपको बहुत ही अच्छे ग्राफ़िक्स देखने को मिल जाते हैं जो की हमे PubG से बेहतर लगे।
अगर आप फाइटिंग टाइप की गेम खेलना पसंद करते हो तो यह गेम आपको अच्छी लगेगी। पर आप यह ध्यान जरूर देना की इस गेम को खेलने के लिए आपके पास अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए नहीं तो यह गेम अच्छे से नहीं चल पाएगी।
इस गेम के Play store पर 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं तो हम मान सकते हैं की लोगों को यह गेम अच्छा लग रहा है।
2. Garena Free Fire :

दोस्तों Garena Free Fire गेम भी शूटआउट गेम में सबसे अच्छा गेम में से एक है। यह गेम भी PubG की तरह ही है। पर दोस्तों इस गेम का size सिर्फ 600MB है जो की PubG और Call Of Duty से आधे से कम है। यह गेम आपको शूटआउट गेम खेलने का अनुभव भी करवाएगा और आपके फ़ोन की ज्यादा मेमोरी भी नहीं घेरेगा।
यह गेम 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है तो इससे पता चलता है की यह गेम भी अच्छी है अगर हम आपको अपनी बात बताएं तो यह गेम खेलने के लिए ठीक ठाक है यह आपको pubG की तरह का गेम एक्सपीरियंस तो देखने तो नहीं मिलेगा पर अगर आप इसे खेलते रहेंगे तो यह आपको अच्छी लगेगी और आपका अच्छा टाइम पास करवाएगी।
3. Shadow Fight :

Shadow Fight भी एक लड़ाई वाली गेम है पर यह गेम ऊपर की दोनों गेम की तरह नहीं है। इसमें कुछ अलग ही कॉन्सेप्ट है। यह गेम दो प्लेयर या मल्टीप्लयेर के बीच खेली जाती है। यह गेम भी अच्छा है खेलने के लिए। Shadow नाम इसलिए है क्यूंकि इसमें आपको जो भी ग्राफ़िक्स ,या प्लेयर्स होंगे वह परछाई की तरह दिखाई देंगे।
अगर आप भी कुछ अलग ही लड़ाई वाला गेम खेलना चाहते हो और आपको नहीं मिल रहा हो तो आपको यह गेम जरूर डाउनलोड करनी चाहिए आपको जरूर मज़ा आएगा। सबसे बड़ी बात इस गेम का साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है आपके थोड़े कम बजट वाले फ़ोन में भी आराम से चल पड़ेगी। यह गेम 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है।
4. Asphalt Airborne :

देखिये दोस्तों किसी किसी को शूटआउट गेम पसंद आती हैं तो किसी को रेसिंग गेम। अगर आपको रेसिंग गेम खेलने में मज़ा आता है तो यह गेम आपके लिए ही बनी है। यह मोबाइल में रेसिंग की दुनिया में the best गेम में से एक है।
पर दोस्तों इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा सा फ़ोन मतलब कम से कम 4 GB RAM और स्नैपड्रगन 700 से कम का प्रोसेसर नहीं होना चाहिए। अगर आपका फ़ोन में यह सब नहीं है तो आपको इसे खेलने में दिक्क्त आ सकती है। यह सब हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि इस गेम का size 1.9 GB का है। वैसे तो इस गेम के लाइट वर्जन भी है पर यह आपके ऊपर निर्भर है की आप कौन सा खेलना चाहते हो।
यह हम तभी बता रहें हैं क्यूंकि यह हमने भी टेस्ट किया हुआ है की यह गेम कम बजट वाले फ़ोन में ढंग से नहीं चलती।
गेम तो बहुत बेहतरीन है , हो सके तो जरा खेल कर देखना मजा आ जाएगा।
5.Temple Run :

आपने इस गेम का नाम जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आप पता नहीं कहाँ हैं क्यूंकि इस गेम को हर किसी ने खेला है और बहुत लोगो को यह गेम बहुत ही पसंद आया है। हमने खुद देखा है की हमारे दोस्त भी इस गेम को दो – दो तीन – तीन घंटे खेलते रहते थे क्यूंकि यह गेम ही कमाल की थी।
दोस्तों इस गेम की पॉपुलरटी का पता यहीं से चला जाता है की यह गेम 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है। और सबसे ख़ास बात इसे आप कम बजट वाले एंड्राइड फ़ोन पर भी आराम से खेल सकते हो क्यूंकि इसका size सिर्फ 40 mb है।
अगर दोस्तों आपने यह गेम नहीं खेली है तो आप इसे जरूर खेलिए मज़ा आ जायेगा। हम आपको कुछ ज्यादा इस गेम के बारे में नहीं बताएंगे क्यूंकि यह आपको खुद ही इसे खेलकर पता करना है।
दोस्तों क्या क्रिकेट के फैन हैं या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं या आपको मैदान में क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता ? अगर यह सब आपके साथ है तो आपको क्रिकेट की यह गेम अपने फ़ोन में खेलने की try जरूर करनी चाहिए।
6. World Cricket Championship :

दोस्तों यह गेम तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहतरीन गेम है। इसमें आपको क्रिकेट खेलने का मज़ा आएगा। यह गेम आपको ऐसा महसूस नहीं होने देगा की आप कोई बेकार सी गेम खेल रहें हों यह आपको क्रिकेट का पूरा एहसास दिलाएगा जैसे की ग्राउंड में शोर मचना जब चौका या छक्का लगता है , चीरलीडर्स नाच रही होती हैं , आपको प्लेयर अच्छे ग्राफ़िक्स में देखने को मिल जाते हैं और भी बहुत कुछ। अपनी टीम भी बना सकते हो और अपने मनपसंद प्लेयर अपनी टीम में डाल सकते हो।
तो दोस्तों आपको क्रिकेट खेलना पसंद है तो आप इस गेम को जरूर try करें और अपना रिव्यु गूगल पर जरूर दें की यह गेम आपको कैसा लगा। हमे तो अच्छा लगा।
यह गेम 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है। और इस गेम का Size 380 mb है।
7. 8 Ball Pool :

दोस्तों अगर आप एक ऐसी गेम चाहिए जिसे आप शांति से खेल सके और थोड़ा सोच समझ कर खेल सके तो यह गेम आपके लिए ही है दोस्तों।
यह गेम एक pool गेम है इसमें आपको 8 बॉल्स दी जाती हैं जिसे आपने किसी भी खाने में डालना होता है वह भी आपके कॉम्पिटिटर से पहले। यह गेम आपको शॉट लगाना सीखा देगी अगर आप इस गेम को रोज खेलते रहें।
हम आपको इस गेम के बारे में ज्यादा नहीं बता पाएंगे क्यूंकि इसमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है आप एक डाउनलोड कीजिए और तैयार हो जाइए शॉट लगाने के लिए।
दोस्तों इस गेम का size भी सिर्फ 60 mb है और यह गेम 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड की जा चुकी है। तो आप भी इस गेम में अपना हाथ जरूर आजमाइए।
दोस्तों यह गेम जो हमने आपको बताई यह बेहतरीन गेम हैं पर इन गेम को हर कोई नहीं खेल सकता क्यूंकि बहुत से लोगो के पास इतने बड़े बजट के फ़ोन नहीं होते की इन गेम को अच्छे से खेल पाए। तो उनके लिए भी हमारे पास सबसे अच्छा गेम का लिस्ट है और यह गेम बहुत ही अलग तरीक़े की हैं , इन गेम को खेलने का सभी को मजा आएगा।
8. Gumslinger :

दोस्तों , आपने यह नाम तो सुना नहीं होगा ऐसा लगता है क्यूंकि ये गेम ज्यादा पॉपुलर नहीं है पर बहुत बढ़िया है खेलने में। इसमें आपको कुछ gum जैसे करैक्टर देखने को मिलेंगे और उन्हें आपको आपस में लड़वाना होता है।
आपको इसमें बहुत स्टेज पार करने होते हैं और इसमें बहुत सी चैंपियनशिप भी हैं। अगर आप भी कुछ अलग सी गेम खेलना चाहते हो तो इस गेम को जरूर से Try करना।
इस गेम का size 114 mb का है और यह गेम 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। दोस्तों यह गेम उन यूजर के लिए है जो ज्यादा गेम नहीं खेलता पर कुछ टाइम बिताने के लिया खेलना चाहता हो , यह गेम आपका टाइम आराम से गुजार देगी।
9. Stealth Master :

दोस्तों इस गेम के नाम से ही पता चल गया होगा की यह एक तरह की छुपन छुपाई की गेम है। आपको इस गेम छूप – छूप अपने मिशन को पूरा करना होता है। आपको इस गेम बहुत स्टेज मिल जाते हैं जिन्हे आपको एक – एक कर के पार करना होता है।
इस गेम का size दोस्तों सिर्फ 80 mb है और यह गेम 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
10. Horizon :

Horizon गेम एक फ़ास्ट गेम है इसमें आपको एक स्पेसशिप उड़ानी होती है वो भी स्पीड में अब उसी स्पीड में आपको भिन्न – भिन्न बाधाएं पार करनी होती हैं।
दोस्तों यह गेम आप किसी फ़ोन में खेल सकते हो चाहे वह कितना भी सस्ता एंड्राइड फ़ोन क्यों न हो आपको जरूर मजा आएगा। आप एक बार try जरूर कीजिएगा।
इस गेम का size 56mb है और प्ले स्टोर पर इसकी 4.4 रेटिंग है। अगर आपको फ़ास्ट – फ़ास्ट गेम पसंद है तो इस गेम को जरूर डाउनलोड कीजिए और खेलिए मजा आएगा।
दोस्तों कभी – कभी का यह भी सोचते होंगे की ऑफलाइन में सबसे अच्छा गेम कौन सा है अगर आपको भी ऑफलाइन गेम खेलना है तो आप इन गेम को खेलो आपको मजा आएगा।
11. Ninja Dash Run :

Ninja Dash Run गेम दोस्तों एक ऑफलाइन गेम है इस गेम का size छोटा होने के साथ साथ यह मजेदार भी है।
आपको इसमें निंजा का करैक्टर देखने को मिलता है उसे आपको दौड़ना होता है दौड़ते – दौड़ते उसके दुश्मनों को मारना भी होता है।
12. Ramboat :

Ramboat गेम भी एक ऑफलाइन गेम है यह गेम Ninja Dash Run की तरह है। अगर आपको Ninja Dash Run पसंद नहीं आती तो आप इस गेम को try कर सकते हो।
इस गेम का साइज सिर्फ 34mb है। इस गेम की प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग है। अगर आपको भी ऑफलाइन गेम में एक्शन टाइप गेम खेलना हो तो आप इसे जरूर try कर सकते हो।
13. Smash Hit :

Smash Hit गेम ऑफलाइन गेम में सबसे अच्छा गेम है। इसमें आपको बॉल से भिन्न – भिन्न दीवारों को तोड़ना होता है इन्हें तोड़ने के आपका निशाना सही होना चाहिए। अगर आप भी कुछ निशाना लगाने वाली गेम खेलना चाहते हैं तो इस गेम को जरूर try कीजिए आपको पसंद आएगी।
दोस्तों यह गेम आप किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में खेल सकते हैं क्यूंकि इसका size सिर्फ 58 mb है। दोस्तों इस गेम को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।
इसकी प्ले स्टोर पर 4.5 तक की रेटिंग है। तो आप भी try कर लीजिए।
निष्कर्ष :
दोस्तों हमने आपके प्रश्न सबसे अच्छा गेम कौन सा है ? का उत्तर देने की पूरी कोशिश की है। हमने आपको सबसे अच्छी गेम के बारे में बताया और यह भी बताया की आप इन गेम को किस टाइप के फ़ोन में खेल सकते हो। अगर आपका नेट खत्म हो जाये और फिर भी आपको गेम खेलनी हो तो आपको बेहतर ऑफलाइन गेम भी बताई जिन्हें खेलकर आप अपना टाइम व्यतीत कर सकते हो। आशा करते हैं की हमने आपके सबसे अच्छा गेम कौन सा है ? का उत्तर अच्छा लगा होगा और बेहतर गेम के बारे में जानकारी हासिल कर ली होगी।