Download Sharechat Video for free by following these steps
हैलो दोस्तों , क्या आपको भी Share chat Video Download Free में नहीं करने आता ? क्या आप आपको पता है की आप अपनी मनचाही funny videos , whatsapp status Videos , और भी बहुत सी Share Chat Video को HD quality में Download कर सकते हैं वो भी free में ?
दोस्तों , आज हम आपको Share Chat Funny , Whatsapp Status Video को Download कैसे करे यह बताएंगे। आपको कुछ simple से step को फॉलो करना है और आपकी मनचाही Sharechat Video Free में download हो जाएगी।
तो चलिए दोस्तों Share Chat की Video को download कैसे करना है वो भी फ्री में सीखते हैं :
No.1 step for Share chat Video Download Free :
पहला तरीका है दोस्तों , आपको Google Play Store से Sharechat Downloader Download कर लेना है app आपको कुछ इस तरह की देखने को मिलेगी।

जैसे ही आप इस Sharechat video downloader को आप install कर लेंगे तो इस app में sharechat खोल लीजिए।
जैसे ही आप इसमें sharechat खोलेंगे तो यह आपको एक डाउनलोड करने का चिन्ह स्क्रीन पर दिखाई देगा। आपको सिर्फ अपनी मनचाही वीडियो पर जाना है और उस पर डाउनलोड का ऑप्शन क्लिक कर लेना है जैसा आपको निचे image में बताया गया है।

अब इसके बाद आपको sharechat पर जा कर आपको अपनी मनचाही वीडियो का लिंक कॉपी करना है और यहाँ डाल देना है। जैसे हमने डाला है।

अब आपको सिर्फ डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपकी विडिओ फुल quality में डाउनलोड हो जाएगी।
No.2 तरीका जिससे आप किसी भी डिवाइस पर Sharechat video download free कर सकते हैं :
दोस्तों ये जो हम आपको No. 2step आपको Sharechat Video Download for free करने का बता रहें है यह सभी जगह आप use कर सकते हैं चाहे आपको share Chat की विडिओ कंप्यूटर , या लैपटॉप पर डाउनलोड करनी हो या मोबाइल या टैबलेट, पर यह तरीका हर जगह काम करेगा।
तो दोस्तों , आपके पास तो share Chat की App तो होगी ही न। अगर नहीं है तो Download कर लीजिए और अपनी मनपसंद वीडियो डाउनलोड करने की तैयारी कीजिए।
- 1.सबसे पहले अपने फ़ोन में share chat app खोल लीजिए। और जो भी वीडियो status , फोटो , Gif फाइल आपको पसंद आये उस पर जाइए।
- अब आपने अपना मनपसंद वीडियो या status Choose कर लिया है अब जरा आपको 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे। जरा आप उन पर क्लिक कीजिए।
- आपको एक ऑप्शन >लिंक कॉपी करें< दिखाई दे रहा होगा , आपको इस पर क्लिक करना है , जैसे ही आप इस लिंक को कॉपी करेंगे यह खुद ही कॉपी हो जाएगा।
- इसके बाद आपको अपने फ़ोन में google सर्च में जाना है और आपको expertsphp.com site पर जाना है।

जैसे ही आप इस site पर पहुंच जाएंगे तो आपको कुछ इस तरह के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।

आपको एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। आपको सिर्फ इस बॉक्स में आपकी वीडियो का copied लिंक यहां डाल देना है।
जैसे ही आप लिंक डालकर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह आपको वह विडिओ दिखायेगा और डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देगा। आपको यहां से डाउनलोड कर लेना है।
यह जो तरीका है सभी सोशल मीडिया apps पर काम करेगा चाहे क्यों न इंस्टाग्राम , फेसबुक हो या youtube आप इस तरिके से कोई भी या कहीं से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
क्यों है न आसान और बढ़िया तरीका !!!!
यह भी पढ़े :
मोबाइल फ़ोन को hang होने से बचाने के तरिके
सबसे popular भारत में बनी apps
डरावनी फिल्में जो आपको देखनी चाहिए।
No.3 तरीका Share chat video download free में करने का :
दोस्तों हमने आपको ऊपर के जो तरिके बताये वो भी बेहद आसान हैं और उन तरीकों से आप कोई भी और कहीं से भी विडिओ डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको special Share chat से video डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
आपको अपने फ़ोन पर Sharechat app खोल लेनी है।
अब आपको share chat app का होम स्क्रीन दिखाई दे रही होगी।
अब आपको जो कुछ भी डाउनलोड करना है वहां पर चले जाइए। जैसे ही आप अपने मनचाही विडिओ status पर पहुंचेंगे या किसी whatsapp status photo पर पहुंचेंगे तो आपको सिर्फ फोटो या विडिओ के ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है। आपको कुछ इस तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे।

आपको एक डाउनलोड करने का आइकॉन भी दिख रहा होगा। आपको सिर्फ इस पर क्लिक करना है।
आपकी विडिओ या फोटो डाउनलोड हो जाएगा और आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा।
दोस्तों यह जो ऑप्शन है Share chat ने नया ही लांच किया है आपको इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। पर दोस्तों इसमें हमें लगा की कुछ – कुछ वीडियो में sharechat का watermark बनके आ रहा था। अगर आपको बिना watermark की वीडियो चाहिए तो आप 1 या 2 दूसरा तरीका try कर सकते हो।
दोस्तों अब तो आपकी समस्या का हल निकल ही गया होगा। अगर आपको Share chat के बारे में और जानना है तो आप आगे जरूर पढ़िए आपको कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं।
क्या Share chat इंडिया की app है ?
दोस्तों आज कल Playstore पर बहुत सी app ऐसी हैं जो हमारे देश की नहीं है , और हम उन्हें use करते हैं , पर Share chat एक ऐसी सोशल मीडिया app है जो भारत में ही बनाई गयी है और सारा का सारा यूजर भारत का ही है। यह app Mohalla Tech Pvt. Ltd. ने बनाई है और इसके फाउंडर अंकुश सचदेवा हैं।
यह app 2015 में लॉच हुई थी पर शुरू के समय में यह इतनी successful नहीं हुई परन्तु अभी तो 10 करोड़ से ज्यादा बार download की जा चुकी है।
Sharechat पर लगभग 5 करोड़ से ज्यादा monthly active user हैं।
यह app आपको बहुत सी भारतीय भाषाओं में बात या चैट करने का ऑप्शन देती है। इस app में आप प्राइवेट मैसेज , टैग , विडिओ पोस्ट और डायरेक्ट whatsapp शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों क्या आपको यह भी पता है की Share chat के डेवेलपर ने एक टिक टोक की तरह app भी लांच की है। अगर नहीं पता तो जान लीजिए , आप इस app में टिकटोक की तरह अलग – अलग तरीकों से विडिओ बना सकते हो और अपने फॉलोवर भी जोड़ सकते हो।
मित्रों, इस app का नाम है Moj . क्यों दोस्तों आपको पता था क्या ?
हाँ दोस्तों , Moj app , Share chat के द्वारा ही डेवेलप की गयी है। और यह भी इंडियन टिकटोक है।
अगर आप इस app का use नहीं करते तो इसे जरूर use कीजिए आपको मजा भी आएगा और आपको यह भी लगेगा की हम अपने देश की app चला रहे हैं।
अगर आप मनोरंजन से भरी विडिओ देखना चाहते हो तो आपको Sharechat app पर ही Moj Lite का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। आप यहां ही Moj app पर ट्रेंडिंग विडिओ देख सकते हैं।
निष्कर्ष :
तो फिर दोस्तों आपने इस पोस्ट में यह सीखा की Share Chat video Download Free में कैसे कर सकते हैं. हमने आपको 3 बेस्ट तरिके बताये जिनसे आप आसानी से कहीं भी , कभी भी Share chat Video download free में कर सकते हो। हमने आपको यह भी बताया की Share chat भारत में निर्मित app है और Moj app भी Sharechat के द्वारा बनाई गयी app है। आप इन दोनों app का use अपने एंटरटेनमेंट और अपनी वीडियो या फोटो share करने में कर सकते हैं। Sharechat app में आपको बहुत सी भारतीय भाषाओं का support मिल जाता है , आप अपनी मातृ भाषा में अपनी सुविधा के अनुसार बात कर सकते हैं। क्यों दोस्तों है न खास app ?
दोस्तों अगर आप फेसबुक , व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको यह app जरूर अच्छी लगेगी। इस पर बहुत सी entertainment वीडियो मिल जाएँगी जो आपका मूड अच्छा कर देंगी , हो सके तो आप इस app पर creater बन जाओ और खूब follower बढ़ाओ और एंटरटेन रहो।
आपका हमारे पोस्ट पर आने पर धन्यवाद ! आशा है आपको हमारे पोस्ट से आपकी Share chat Video Download free में करने की प्रॉब्लम सुलझ गयी होगी। आपका दिन – रात शुभ हो। !!!